चेन्नई. तमिलनाडु में 20 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. लड़की के बॉयफ्रेंड ने ही अपने चार अन्य दोस्तों को साथ मिलकर कथित तौर पर पीड़िता की अस्मत लूटी. आरोप है कि लड़की को दूसरी जगह नौकरी लगाने के बहाने से ले जाकर आरोपियों ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. यह घटना कांचीपुरम की है.दरअसल, पीड़िता एक मोबाइल की दुकान पर काम करती है और वहीं पर कुछ दिनों पहले उसी दोस्ती गुनासीलन नाम के लड़के से हुई थी. हर रोज दुकान पर मिलने के अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी दोनों एक-दूसरे से बात करते थे. कुछ दिनों के बाद लड़की की मुलाकात गुनासीलन ने अपने एक और दोस्त से करवाई. उन्होंने पीड़िता को भरोसा दिलाया था कि वे किसी प्राइवेट कंपनी में उसकी नौकरी लगा देंगे.जानकारी के मुताबिक गुनासीलन 8 सितंबर को पीड़िता को कार से कांचीपुरम में स्थित एक फार्म हाउस में ले गया और रास्ते में सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. कुछ देर बाद पीड़िता बेहोश हो गई, तो गुनासीलन ने अपने चार और दोस्तों को वहां बुलाया और कार में ही पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया.हालांकि, होश में आने पर पीड़िता ने वहां से भागने की कोशिश की और इसी कोशिश में उसने अपने पैरों से कार की खिड़की को तोड़ने का प्रयत्न भी किया. ये सब देखकर स्थानीय लोगों का ध्यान कार की ओर गया. लोगों को कार की तरफ आता देखकर सभी आरोपी पीड़िता को चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर फेंक कर वहां से फरार हो गए. पीड़िता को इलाज के लिए कांचीपुरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सभी आरोपी गिरफ्तार
घटना सामने आते ही कांचीपुरम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आरोपियों को तुरंत पकड़ने और मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन 9 सितंबर को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 10 सितंबर को पांचवां आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. सभी आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.