दिल्ली | देश में कारों की बिक्री के 4 सेगमेंट की बात करें तो इसके 3 सेगमेंट में मारुति सुजुकी का बोलबाला रहा। मारुति की कार हैचबैक, SUV सहित MPV सेगमेंट में भी टॉप पर रही। वहीं सेडान सेंगमेंट में होंडा अमेज जगह बनाने में सफल रही।
मारुति सुजुकी बलेनो अगस्त 2021 में 15,646 यूनिट और 46% की बढ़ोतरी के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं ऑल्टो पिछले महीने 13,236 यूनिट जबकि अगस्त 2020 में 14,397 यूनिट के साथ 8% निगेटिव बिक्री रही। जबकि स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक 12,483 यूनिट के साथ तीसरे नंबर पर रही, वहीं पिछले साल अगस्त महीने के दौरान इसके सेल्स में 14,869 यूनिट के साथ 16% की बढ़ोतरी हुई। वैगनआर लंबी राइडिंग हैचबैक देश में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक थी।
हुंडई की ग्रैंड i10 Nios अगस्त 2021 में 8,023 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही।होंडा अमेज ने अगस्त 2021 के महीने में मारुति सुजुकी डिजायर से 6,591 यूनिट की बिक्री के साथ आगे रही। मारुति सुजुकी डिजायर अगस्त 2021 में केवल 5,714 यूनिट ही सेल कर पाई। होंडा सिटी 2020 में इसी अवधि के दौरान 2,299 यूनिट के मुकाबले 3,284 यूनिटके साथ तीसरे स्थान पर रही। हुंडई ऑरा पिछले महीने 3,094 यूनिट की बिक्री दर्ज करने में सफल रही, जबकि 2020 में इसी महीने के दौरान 3,228 यूनिट की बिक्री ही हुई थी। अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी सियाज देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान थी।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने अगस्त 2021 में 12,906 यूनिटदर्ज कीं, जबकि 2020 में इसी पीरियड के दौरान 87% की बढ़ोतरी के साथ 6,903 यूनिट दर्ज की गईं। टाटा मोटर्स की नेक्सन ने पिछले महीने 10,006 यूनिट की बिक्री की, जबकि 2020 में इसी महीने के दौरान 5,179 यूनिट की बिक्री में 93 % की बढ़ोतरी हुई थी। हुंडई वेन्यू तीसरे स्थान पर रही, जिसमें पिछले साल 8,377 यूनिट दर्ज की गई थीं। किआ सोनेट पिछले महीने चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। जबकि महिंद्रा की XUV300 2,990 यूनिट के मुकाबले 5,861 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही।मारुति सुजुकी ईको की ओमनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV बनी। इसमें सालाना 17% बढ़ोतरी हुई। जो पिछले साल की 9,115 यूनिट के मुकाबले 10,666 यूनिट की बिक्री की। बिक्री में 33% की कमी के के साथ अर्टिगा दूसरे स्थान पर रही । अर्टिगा ने 2020 में अगस्त महीने के दौरान 9,302 यूनिट के मुकाबले 6,251 यूनिट की बिक्री की। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2020 में 2,943 यूनिट के मुकाबले टोटल 5,755 यूनिट की बिक्री की, जिसमें 96% की बिक्री में बढ़ोतरी हुई। इसने रेनॉल्ट ट्राइबर और हुंडई अल्काजार को भी पीछे छोड़ दिया।
SUV और MPV में इन गाड़ियों का रहा बोलबाला
आपके विचार
पाठको की राय