मुंबई| टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों 'पवित्र रिश्ता 2' के चलते सुर्खियों में हैं। इस टीवी शो के पहले सीजन को बहुत सफलता मिली थी जो कि 2009 में प्रसारित हुआ था। उस शो में अंकिता ने अर्चना तो सुशांत सिंह राजपूत ने मानव की भूमिका निभाई थी। सुशांत तो अब इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए दूसरे सीजन में मानव की भूमिका एक्टर शाहिर शेख निभा रहे हैं। हाल ही में अंकिता ने सुशांत को लेकर एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर की हैं और उनसे अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है।अंकिता ने कहा, सुशांत से पहली मुलाकात बहुत अजीब थी। सुशांत शाहिर की तरह शांत थे, अपना काम कर रहे थे जैसे शाहिर करते हैं। वह अपनी धुन में रहते थे। एक बार हमें प्रोमो शूट के लिए जाना था तो सुशांत मुझे पिक करने के लिए घर आए। वो घर के नीचे खड़े होकर मेरा इंतज़ार करते रहे। मुझे याद है कि मैं लेट हो गई थी। मेरा मेकअप वगैरह सुबह 4 बजे हो गया था और सुशांत 5 बजे मुझे पिक करने आ गए थे। मैं रेडी होकर 6 बजे नीचे आई और इस बात पर सुशांत बेहद गुस्सा हुए।
इसके बाद सुशांत ने मुझे और मेरी मां को कार की बैकसीट पर बैठा दिया। कार में मैं सो गई सुशांत को इस बात से गुस्सा आया कि एक तो मैं लेट हो गई और ऊपर से कार में सो गई। इसके बाद सुशांत ने ड्राइवर को ड्राइविंग सीट से हटाया और खुद ड्राइव करने लगे। उन्होंने जमकर रैश ड्राइविंग की। मैं समझ नहीं पा रही थी कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं लेकिन मेरी मां ने कहा कि वो बहुत गुस्से में हैं। मैंने मां से बोला कि इसमें मैं क्या करूं? उन्हें बिल्डिंग में ऊपर घर पर आना चाहिए था तो इस तरह हमारी पहली मुलाकात हुई। सुशांत को लगा कि मैं हीरोइन वाले एटीट्यूड दिखा रही थी।