भीलवाड़ा | राजस्थान में पानी की किल्लत के बीच थोड़ी राहत की खबर है। बीते दो दिन से हो रही बारिश से जयपुर, अजमेर, टोंक की करीब 1 करोड़ जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई। बांध में बीते दो दिन से रोज लगभग 776.92 क्यूसेक पानी आ रहा है। इसके कारण बांध का गेज रोज करीब 1 सेमी. बढ़ रहा है और पिछले दो-तीन दिन के अंदर बांध में 3-4 सेमी पानी आया हैं। साथ ही मौसम विभाग की भविष्यवाणी से उम्मीद बढ़ी है कि आने वाले दिनों में भी इस बेल्ट में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे बांध का लेवल थोड़ा और बढ़ सकता है। बारिश की स्थिति देखे तो बीते 24 घंटे के दौरान अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, कोटा, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर बेल्ट में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर में 5 इंच (126MM) पानी बरसा है। इसी तरह भीलवाड़ा के जैतपुरा में भी 5 (121) इंच बारिश हुई।
हालांकि बांध में पानी की कमी को देखते हुए जलदाय विभाग ने टोंक, अजमेर और जयपुर में पानी की कटौती करने का फैसला किया है। विभाग ने अगले साल मानसून तक सप्लाई जारी रहने की दिशा में अब जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में पानी की सप्लाई में 40% कटौती करने का विचार किया है। इसमें जयपुर और टोंक में रोजाना 15-15 और अजमेर में 10% की कटौती की जा सकती है।
पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश की संभावना
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय