प्रदेश में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर में 1382 खंडपीठों का गठन किया गया है। प्रदेश में दो लाख से अधिक प्रकरणों को समझौते के आधार पर निराकृत करने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यपालक अध्यक्ष व प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना मौजूद रहे।
नेशनल लोक अदालत में परस्पर समझौता योग्य मामले सहमति से निराकृत किए जाएंगे। जबलपुर जिला अदालत के स्तर पर कुल 10 हजार 694 मामलों को चुना गया है। इन मामलों में पुलिस के परिवार परामर्श केंद्रों व कुटुंब न्यायालय के प्रकरण, सिविल विवाद, नगर निगम के प्रॉपर्टी व जल टैक्स समेत अन्य वित्तीय प्रकरणों में समझौते का प्रयास किया जारी। इसके लिए नगर निगम के मुख्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत आज:चीफ जस्टिस ने किया शुभारंभ
आपके विचार
पाठको की राय