नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी से अधिक विपक्ष को दिया। आडवाणी ने शुक्रवार को अपने आवास पर तिरंगा फहराने के बाद कहा कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 10 साल के शासनकाल में की गई भयंकर गलतियों ने भाजपा की जीत में बड़ा योगदान किया।

आडवाणी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में व्यापक चुनाव प्रचार अभियान चला। इस जीत में उनका भी योगदान है, लेकिन सबसे बड़ा योगदान हमारे विपक्ष का है। आडवाणी ने मोदी को लाल किले से बगैर लिखा हुआ और धारा प्रवाह भाषण के लिए बधाई भी दी।

आडवाणी ने कहा कि मैं इस बात से इन्कार नहीं करूंगा कि इस जीत में सर्वाधिक योगदान उस विपक्ष का था, जो हमारे खिलाफ लड़ रहा था। यदि उन्होंने इतनी गंभीर गलतियां नहीं की होतीं और जनता ने पिछले दस साल के दौरान इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा होता तो इस तरह के चुनाव परिणाम भी नहीं आते।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव को अभूतपूर्व करार देते हुए आडवाणी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस चुनावी संघर्ष में बहुत अधिक योगदान दिया। उनके मुताबिक, मैंने वर्ष 1952 से अब तक के सारे चुनाव देखे हैं। जब वर्ष 2014 के चुनाव परिणाम आए तो मैं यह देखकर खुश हुआ कि ऐसे परिणाम कभी नहीं आए थे।