लंदन। द ओवल में इंग्लैंड ने पांचवे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को भारत के 148 रन के जवाब में खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 62 रन बना लिए हैं। एलेस्टियर 24 व सेम रॉबसन 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। मेजबान टीम अभी टीम इंडिया के स्कोर से 86 रन पीछे है और उसके सभी दस विकेट शेष है।

इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय बल्लेबाजों ने सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में भी अपना शर्मनाक प्रदर्शन जारी रखा। सीरीज में बराबरी करने के इरादे से पांचवां टेस्ट खेलने उतरी भारतीय टीम पहले दिन शुक्रवार को महज 148 रनों पर सिमट गई।

अर्धशतक जमाने वाले कप्तान एमएस धौनी और अंतिम बल्लेबाज इशांत शर्मा के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई साझेदारी से भारत का कुल योग तीन अंकों में पहुंच सका। धौनी 82 रन बनाए जबकि इशांत 27 गेंदो पर दो रन बनाकर दूसरी ओर खड़े थे।

इससे पहले, ओवल की उछाल भरी पिच पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले में देरी नहीं की और टीम के स्ट्राइक गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहले ओवर में ही उनके फैसले को सही साबित कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो पारी की चौथी गेंद के साथ ही शुरू हो गया जब, सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंग्लिश गेंदबाज एंडरसन की गेंद को छोड़ने के चक्कर में विकेटकीपर बटलर को कैच थमा बैठे। राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे गंभीर अपना खाता भी नहीं खोल सके।

नए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (04) ने एंडरसन की बाहर जाती गेंदों को ध्यान से खेला, लेकिन ब्रॉड की अंदर आती गेंद पर वह धोखा खा गए और अपना विकेट गंवा दिया। अब मैदान पर आने की बारी स्टार युवा बल्लेबाज विराट कोहली की थी। अपने करियर के बेहद ही खराब दौर से गुजर रहा यह बल्लेबाज ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों को छेड़ने से बचता नजर आया, लेकिन जॉर्डन की एक गेंद उनके पैड को छू कर निकल गई, जिस पर लंबी अपील के बाद अंपायर ने अपनी अंगुली उठा दी। हालांकि कोहली इस फैसले से थोड़ा नाखुश नजर आए। पारी का पहला चौका लगाने वाले कोहली कुल छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। जॉर्डन ने अपने अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (00) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। रहाणे पिछले टेस्ट की अंतिम पारी में भी कुछ इसी तरह आउट हुए थे, तब उनका शिकार स्पिनर मोइन अली ने किया था। रहाणे के विकेट के साथ 16वें ओवर में भारत का स्कोर 28/4 हो गया।

दूसरे छोर पर जमे सलामी बल्लेबाज मुरली एक-एक कर सतर्कता के साथ रन बटोर रहे थे, लेकिन लंच से पहले वोक्स ने रूट के हाथों उन्हें कैच आउट करा दिया और पहले सत्र में भारत के शीर्ष पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

दूसरे सत्र में धौनी ने रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किए गए स्टुअर्ट बिन्नी (05) के साथ पारी को आगे बढ़ाना चाहा, लेकिन बिन्नी कप्तान का साथ नहीं दे पाए और एंडरसन के दूसरे शिकार बने। इसके बाद आर अश्विन (13), भुवनेश्वर कुमार (05) और वरुण एरोन (01) भी फटाफट चलते बने, जिससे भारत के ऊपर 100 रन के भीतर ऑलआउट होने का खतरा मंडराने लगा, लेकिन धौनी ने अपनी साहसिक पारी से टीम को शर्मसार होने से बचाया