पुणे के एक अस्पताल में भर्ती जानेमाने कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 94 वर्षीय लक्ष्मण को पेशाब संबंधी संक्रमण के लिए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष में भर्ती करवाया गया है.

लक्ष्मण के एक करीबी पारिवारिक सदस्य ने बताया कि शनिवार को उनकी डायलिसिस हुई और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. एहतियाती उपाय के तौर पर चिकित्सकों ने उन्हें सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि अनेक अंगों के काम करने में विफल रहने के बाद लक्ष्मण को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

अस्पताल सूत्रों ने बताया, 'लक्ष्मण गंभीर रूप से बीमार हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. उन्हें पेशाब संबंधी संक्रमण के साथ विभिन्न अंगों के काम करने में विफल रहने पर भर्ती कराया गया था. हमने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है.' बताया जाता है कि लक्ष्मण को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याएं हैं. पहले भी वह गुर्दा संबंधी समस्या और फेफड़े में संक्रमण से पीड़ित रहे हैं. लक्ष्मण को 2010 में स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था, जिससे उनके शरीर के दाएं भाग पर बुरा प्रभाव पड़ा था. लक्ष्मण को ‘कॉमन मैन’ नामक शानदार कार्टून चरित्र गढ़ने का श्रेय जाता है.