वाशिंगटन : अमेरिका के ‘सीक्रेट सर्विस’ ने कहा है कि उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलवेयर स्थित आवास के पास एक वाहन से कई गोलियां चलाई गईं। उस समय बाइडेन और उनकी पत्नी घर में नहीं थे।
सीक्रेट सर्विस ने कहा कि गोलियां शनिवार को स्थानीय समयानुसार करीब आठ बजकर 25 मिनट पर डेलवेयर के ग्रीनविले स्थित आवास के पास सुरक्षित परिधि के बाहर सार्वजनिक सड़क पर चलाई गई। सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने गोलियों की आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि वाहन तेजी से वहां आया और वहां से फरार हो गया। बाइडेन और उनकी पत्नी को बाद में इस बारे में जानकारी दी गई। घटना की जांच की जा रही है।
अमेरिका: उपराष्ट्रपति बाइडेन के आवास के बाहर गोलियां चलाई गईं
आपके विचार
पाठको की राय