नई दिल्ली  भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा स्ट्राइकर लालरेमसियामी ने कहा कि अब उनकी टीम का लक्ष्य अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतना रहेगा जिससे की टीम पेरिस ओलंपिक के लिये सीधे प्रवेश हासिल कर सके। लालरेमसियामी टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा रही हैं। भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक में विश्व की शीर्ष टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान रानी रामपाल की इस टीम ने तीन बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टरफाइनल में 1-0 से हराया था। टीम पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंची थी पर उसे  वहां अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लालरेमसियामी ने कहा, ‘‘हमने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम को हराया और ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया। इतिहास का हिस्सा बनना बहुत विशेष अहसास है और मैं इसे हमेश याद रखूंगी। ’’