ढ़ाका । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले माह होने वाले टी20 विश्व कप क्रिकट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को जगह नहीं मिल है। इकबाल ने पहले ही इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। वहीं तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन और लेग स्पिन ऑलराउंडर अमीनुल इस्लाम बिप्लब को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नुरुल हसन को मिल सकती है। टीम में आठ बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर, चार तेज गेंदबाजों के साथ ही एक विशेषज्ञ स्पिनर भी शामिल हैं। 
बांग्लादेश को विश्व कप के लिए ग्रुप बी में ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है। अगर वे अपने ग्रुप के शीर्ष दो में रहते हैं तो उनके पास सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करने का अवसर होगा। बांग्लादेश टीम अपने पहले मैच में 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड से मुकाबला करेगी। 
टी20 विश्व कप 2021 के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है : महमूदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन कुमार दास, अफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम, नूरुल हसन सोहन, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम, महेदी हसन, नसुम अहमद।
रिजर्व खिलाड़ी : अमीनुल इस्लाम बिप्लोब और रुबेल हुसैन।