भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की है। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करने का अनुरोध भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से मीडिया के माध्यम से दिये गए अपने संदेश में कहा कि प्रथम पूज्य भगवान गणेश सब पर कृपा की वर्षा करें। सिद्धि-विनायक का आशीर्वाद पूरे प्रदेश और देश की जनता पर बरसे। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सब का मंगल हो, सब का कल्याण हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक और अपील करना चाहता हूँ, गणेश जी हम सब पर आशीर्वाद की वर्षा करते हैं और गणेश उत्सव हम बहुत धूमधाम से बनाते रहे हैं। लेकिन अभी कोरोना की तीसरी लहर आने का संकट बरकरार है। देश के कई प्रदेशों में बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। इसके कारण कुछ मृत्यु भी हो रही हैं। इसलिए हम कोविड के संक्रमण को रोकने के नियमों का पालन करते हुए ही गणेंश उत्सव मनाएँ। मास्क लगाए रहें, ज्यादा भीड़ इक्टठी न हो, जो गाइड लाइन है उसका पूरा पालन करें, ताकि आनंद के साथ हम गणेश जी की पूजा और अचर्ना कर सकें। इसके साथ ही गणेश जी से प्रार्थना कर अपने और अपने प्रदेश के मंगल की कामना भी कर सकें और कोविड को फैलने से रोकने में भी हम सफल हों। गणेश जी से यह प्रार्थना है कि तीसरी लहर न आए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान भी हमारी मदद तब करते हैं जब हम अपनी मदद स्वयं करते हैं। हमें मर्यादाओं का पालन करना होगा जिससे कोविड नहीं फैले।