बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक और लो प्रेशर एरिया के कारण प्रदेश में 12 सितंबर से बारिश का एक और स्पेल मिलेगा। इस दौरान भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि शनिवार शाम से लो प्रेशर एरिया के बनते ही 16 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पानी गिरेगा।
प्रदेश में अभी यह स्थिति
भोपाल में सुबह से ही रिमझिम हो रही है। सागर और उज्जैन में बादल छाए हैं। सुबह कुछ समय के लिए बारिश हुई थी। खंडवा में तेज बारिश हो रही है। गुना में सुबह से मौसम साफ है। छिंदवाड़ा और होशंगाबाद में भी धूप खिली हुई है। बादल छाने से उमस भी परेशान कर रही है।
यह सिस्टम बन रहा
पीके साहा ने बताया कि अगले 36 घंटों में एक और लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। उसके सक्रिय होने से 12 सितंबर से प्रदेश भर में बारिश होगी। कुछ जगहों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में पानी गिरेगा। कहीं भी तेज बारिश नहीं होगी। प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ेंगी। पांच दिन यानी 16 तक रिमझिम रहेगी।