भोपाल से होकर सागर से बिलासपुर तक जाने वाली बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर से प्रतिदिन चलने लगेगी। अगले आदेश तक यह हर दिन चलेगी। बिलासपुर से 17 और भोपाल से 19 सितंबर से चलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा अप-डाउनर को होगा। हालांकि अब यह सुबह 8 बजे की जगह सुबह 10.15 भोपाल से चलेगी।
हॉल्ट : दोनों दिशाओं में यह ट्रेन उलसापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, अमलाई, बुढ़ार, शहडोल, बिरसिंहपुर, उमरिया, कटनी मुड़वारा, रीठी, बखलेटा, सलैया, सगोनी, घटेरा, बांदकपुर, दमोह, असलाना, पथरिया, गणेशगंज, गिरवर, मकरोनिया, सागर, नरयावली, इसरवारा, जेरुआखेड़ा, खुरई, बीना, मंडीबामोरा, कल्हार, गंजबासौदा, गुलाबगंज, विदिशा, सांची एवं सलामतपुर स्टेशनों पर रुकेगी।