भोपाल : नगरीय निकायों को आत्म-निर्भर बनाने में कराधान और राजस्व प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका है। बेहतर राजस्व प्रबंधन से नगरीय निकायों में जनोपयोगी विकास कार्य कराए जा सकते हैं। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने यह बात "नगर पालिका कराधान एवं राजस्व प्रबंधन" विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यशाला में बताई जा रही बातों को ध्यान से सुनें और नगरीय निकायों के कार्यों में इसका उपयोग करें। कार्यशाला का आयोजन सुंदर लाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंध संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यशाला में से.नि. आईएएस श्री न.ब. लोहानी और श्री डी.पी. तिवारी ने "नगर पालिका कराधान एवं राजस्व प्रबंधन" के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में भोपाल एवं नर्मदा प्रबंधन संभाग के 51 नगरीय निकायों के राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों में क्षमता संवर्धन
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत स्थापित सुंदर लाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंध संस्थान द्वारा प्रदेश के 407 नगरीय निकायों में पदस्थ विभिन्न संवर्गों के अधिकारी एवं कर्मचारियों में क्षमता संवर्धन के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोक सेवकों के माध्यम से नागरिकों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का लाभ सुनिश्चित करना है।