नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) में आई तेजी समेत देशभर में महामारी की स्थिति पर जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि मई महीने में लगभग 20 लाख टीके प्रतिदिन लगाए जा रहे थे. अब सितंबर में ये संख्या बढ़कर 78 लाख हो चुकी है. अभी ये संख्या और बढ़ेगी. मई में 6 करोड़ टीके लगाए गए थे जबकि सितंबर के पहले 7 दिन में उससे ज्यादा डोज लगा दिए गए. 86 लाख टीके पिछले 24 घंटे मे लगाये गये. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश में अब भी कोरोना की दूसरी लहर जारी है.वही स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि देश मे सिर्फ केरल ही एक राज्य ही ऐसा है जहां 1 लाख से अधिक कोरोना के सक्रिय केस हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों का 61% हिस्सा केरल से है. कुल 3 लाख 93 हजार एक्टिव केस वर्तमान में हैं. केरल में 2 लाख 40 हजार से अधिक केस हैं जबकि महाराष्ट्र में 51400 एक्टिव केस हैं.
जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें जल्द लगवानी चाहिए
वहीं नीति आयोग के सदस्य और कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. वीके पॉल ने कहा है- अब साफ हो चुका है कि वैक्सीन के दोनों डोज से ही पूरा प्रोटेक्शन मिलता है. 18+ के करीब 58 फीसदी लोगों को सिंगल डोज लग चुके हैं. ये संख्या 100 प्रतिशत होनी चाहिए. कोई भी छूटना नहीं चाहिए. अब तक करीब 72 करोड़ वैक्सीन डोज दिए गए हैं. जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें जल्द लगवानी चाहिए जिससे हर्ड इम्युनिटी हासिल हो.
कोरोना उपयुक्त व्यवहार का करना होगा पालन
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि त्योहार आने वाले हैं और उससे पहले हमें और टीके लगाने होंगे. इस पर हमारे कदम जारी हैं, कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का हम पालन करते रहें तो महामारी का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी.