पेरिस : पोस्ट ऑफिस में कुछ लोगों को बंधक बनाने वाले बंदूकधारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस बंदूकधारी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान किसी प्रकार की गोलीबारी या मुठभेड़ को अंजाम नहीं दिया गया.

इस घटना के बारे में पेरिस पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बंदूकधारी मानसिक रूप से तनावग्रस्त प्रतीत हो रहा है. पुलिस के अनुसार अभी तक इस घटना का चरमपंथ से कोई संबंध होने जैसी सूचना नहीं मिली है. इस घटना के तुरंत बाद पेरिस पुलिस ने कोलंबिया नामक इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था. इसके साथ ही इसके आस-पास के इलाकों पर हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही थी.

पहले तो इस घटना को पेरिस में ही पिछले हफ्ते हुए आतंकवादी हमले से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन बंदूकधारी के पकड़े जाने के बाद इस तरह की पुष्टि हो गई है कि इसमें इस्लामिक कट्टरपंथियों का कोई हाथ नहीं है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए हमलावर से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि शार्ली एब्दो पत्रिका के कार्यालय पर हुए हमले के बाद पुलिस ने गुरुवार को पेरिस पुलिस ने 12 लोगों को पकड़ा. जिनसे हमलावरों की संभावित मदद करने को लेकर पूछताछ की जा रही है.