टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट वाले कई प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। इन प्लान में यूजर्स को डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ कई और फायदे भी मिलते हैं। प्लान्स की लंबी लिस्ट के बीच जियो का एक ऐसा रिचार्ज प्लान है, जिसकी टक्कर का कोई प्लान एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास भी नहीं है। जियो के जिस प्लान की बात हम कर रहे हैं, वह 3499 रुपये का आता है। आइए डिटेल में जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के इस प्लान में कंपनी डेली 3जीबी के हिसाब से कुल 1095जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। हर दिन 100 फ्री एसएमेस देने वाले इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी ऑफर कर रही है।
अनलिमिटेड प्लान्स की कैटिगरी में जियो के अलावा किसी और कंपनी के पास ऐसा प्लान नहीं है, जो 365 दिन रोज 3जीबी डेटा ऑफर करे। एयरटेल की बात करें तो कंपनी के पास 2798 रुपये का प्रीपेड प्लान है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन आपको 2जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।