कांग्रेस महासचिव एवं चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष अजय माकन सदर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व सांसद महाबल मिश्रा द्वारका से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.

कांग्रेस ने बुधवार देर शाम अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची घोषित कर दी. इसमें 25 उम्मीदवारों के नाम हैं.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री महरौली के बजाय अब मालवीयनगर से किस्मत आजमाएंगे. कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता चौ. प्रेमसिंह अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ेंगे. दूसरी सूची में खास बात यह है कि इसमें 12 ऐसे प्रत्याशी हैं, जो 2013 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित होकर तीसरे नंबर पर रहे थे, जबकि नौ नए चेहरे उतारे गए हैं.

कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने देर शाम कांग्रेस की दूसरी सूची जारी की. सदर बाजार से कांग्रेस के चेहरा अजय माकन चुनाव लड़ेंगे. पूर्व सांसद महाबल मिश्रा अपनी पुरानी सीट द्वारका से एक बार फिर मुकाबला करने को तैयार हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. योगानंद शास्त्री पिछले चुनाव में महरौली से चुनाव लड़े थे और तीसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें अब मालवीयनगर से चुनाव लड़ाया जा रहा है. यहां की नुमाइंदगी पूर्व शिक्षा मंत्री किरण वालिया करती रही हैं.

उन्हें अब नई दिल्ली से लड़ाए जाने की चर्चा है. तिमारपुर से रागिनी नायक किस्मत आजमाने की कोशिश में थीं, लेकिन पार्टी ने सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू को ही मौका दिया है. इसी तरह कस्तूरबानगर से निगम पार्षद अभिषेक दत्त पूरे जोर-शोर से लगे हुए थे, लेकिन अजय माकन के करीबी माने जाने वाले नीरज बसोया टिकट हथियाने में कामयाब हो गए.

कांग्रेस ने जिन नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है, उनमें मुंडका से पार्षद रीता शौकीन भी शामिल हैं, जो दो दिन पूर्व ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं और वहां के निवर्तमान निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन की पत्नी हैं. किराड़ी से पत्रकार रहे प्रत्यूष कंठ को उतारकर कांग्रेस ने सबको चौंकाया है. रोहिणी से सुखवीर शर्मा, शालीमार बाग से सुलेख अग्रवाल भी कांग्रेस के नए चेहरे हैं.

जनकपुरी से कांग्रेस ने स्थानीय निवर्तमान विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. जगदीश मुखी के दामाद सुरेश कुमार को उतारकर नई चुनौती दी है, जबकि दो दिन पहले ही छावनी बोर्ड में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते संदीप तंवर को अब दिल्ली कैंट से उम्मीदवार बनाया है. आरकेपुरम से लीलाधर भट्ट कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. पिछले चुनाव में यहां से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह चुनाव लड़ी थीं. इसी तरह देवली विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार चुनाव लड़े अरविंदर सिंह लवली चूंकि पार्टी छोड़ चुके हैं इसलिए कांग्रेस ने राजेश चौहान को उतारा है. नजफगढ़ से नगर निगम के दिग्गज जयकिशन शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दो तत्कालीन विधायकों के टिकट काट दिए थे, अब कांग्रेस ने उन नेताओं को भी उन्हीं सीटों से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है, जहां से वे पहले जीतते रहे हैं. इनमें बुराड़ी से जिलेसिंह चौहान और त्रिलोकपुरी से ब्रrापाल शामिल हैं.