मुरैना: बीजेपी विधायक रुस्तम सिंह पर टोला प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 9 बजे विधायक की फॉर्च्यूनर कार मुरैना के टोल प्लाजा पर रुकी. पहले विधायक के समर्थकों और टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ बातचीत हुई, फिर दोनों तरफ से बहस होने लगी. टोल कर्मियों का आरोप है कि जब उन्होंने विधायक से टोल के 25 रुपये मांगे तो उनके साथियों ने टोलकर्मियों की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं वहां खड़े गार्ड की बंदूक छीन ली, टोल कर्मियों का आरोप है कि रुस्तम सिंह और उनके साथियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. इसके बाद विधायक रुस्तम सिंह गाड़ी से उतरे और वहां मौजूद टोल कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया और फिर अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने रवाना हो गए.

पुलिस ने विधायक रुस्तम सिंह की शिकायत पर टोल प्लाजा के मैनेजर समेत छह कर्मियों के खिलाफ अवैध टोल वसूली का केस दर्ज किया है. टोल कर्मियों ने इन आरोपों को गलत बताया है और पुलिस पर उनका पक्ष न सुनने का आरोप लगाया है. रुस्तम सिंह के ड्राइवर राम खिलाड़ी कहना है कि उन्होंने टोलकर्मी को 100 रुपये दिए लेकिन उसने बाकी के पैसे लौटाने से इनकार कर दिया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ.

यह सारी वारदात टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.इन तस्वीरों में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, उनके बेटे और साथियों की दादागीरी साफ दिख रही है.