ग्लास्गो। स्वतंत्रता दिवस भारतीय बिलियर्ड्स खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ और उन्होंने पहले विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की और नया इतिहास रच डाला। पंकज अडवाणी की अगुआई में इंडिया-बी टीम ने गोल्ड जीता जबकि इंडिया-ए टीम ने सिल्वर मेडल जीता। दोनों टीमें फाइनल में दूसरे के सामने थीं।
रोमांचक फाइनल मुकाबले में पंकज अडवाणी, रुपेश शाह, देवेंद्र जोशी और अशोक शांदिल्य की इंडिया-बी टीम ने इंडिया-ए टीम को 5-4 से मात दी। पहली बार अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर फेडरेशन ने इस तरह के टीम इवेंट को कराने की पहल की थी और पहली ही बार में भारत ने एतिहासिक प्रदर्शन करके सभी को हैरान कर दिया। इसके साथ ही भारतीय बिलियर्ड्स स्टार पंकज अडवाणी के विश्व खिताबों की संख्या अब 10 हो गई है।