नई दिल्ली : बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का दावा है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के हत्यारे को जानते हैं। इससे पहले थरूर ने बीजेपी नेता पर यह कहकर हमला बोला था कि अगर स्वामी को पता है तो उन्हें सुनंदा के हत्यारे का नाम बताना चाहिए। थरूर ने कहा, 'कौन है वह? अगर स्वामी को पता है कि हत्यारा कौन है तो उन्हें पुलिस को बताना चाहिए।'

इस पर स्वामी ने कहा कि यदि वह सुनंदा के हत्यारे को जानते होते तो बहुत पहले ही उसका नाम पुलिस को बता दिए होते। स्वामी ने कहा, 'सुनंदा मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है ऐसे में थरूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए।'

इस बीच, दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर से अगले कुछ दिनों में पूछताछ हो सकती है। बस्सी ने कहा, 'यह (पूछताछ) अगले कुछ दिनों हो सकती है। महीनों का सवाल ही नहीं उठता।'

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जल्द से जल्द जांच पूरी करना है ताकि किसी तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके । उन्होंने कहा कि बीते 29 दिसंबर को एम्स की ओर से मिली अंतिम मेडिकल रिपोर्ट में कुछ पहलुओं पर 'जोर दिया गया' और इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।