पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा है कि उनकी सरकार विवादास्पद दक्षिणपंथी संगठन श्रीराम सेना पर प्रतिबंध को छह महीने के लिए बढ़ाएगी। सीएम की इस घोषणा से कुछ घंटे पहले ही श्रीराम सेना ने गोवा में अपनी गतिविधियों के प्रसार की योजनाओं की घोषणा की थी।
पणजी में मुख्य सूचना आयुक्त के नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद सीएम ने कहा, 'श्रीराम सेना पर लगे प्रतिबंध को और छह महीने के लिए बढ़ा दिया जाएगा। मुझे नहीं पता था कि उसपर लगे प्रतिबंध की मियाद दिसंबर में खत्म हो गई थी। कुछ खबरों में कहा गया है कि हम प्रतिबंध की अवधि बढ़ाने में असफल रहे हैं।'
इस संगठन के सदस्यों ने 2009 में मंगलोर के एक पब में लड़कों और लड़कियों पर हमला बोल दिया था। इस हमले के बाद चर्चा में आए श्रीराम सेना का कहना था वह देश में 'पब संस्कृति' का विरोध करते हैं।
श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने रविवार शाम को कहा कि वे गोवा में अपनी गतिविधियां शुरु करने की योजनाओं को अंतिम रुप देने के लिए 26 जनवरी को बेलगाम में एक बैठक करेंगे। उन्होंने कहा, 'कर्नाटक के बेलगाम में राज्य स्तरीय बैठक के आयोजन के दौरान गोवा में शाखा शुरु किए जाने के समय और अन्य चीजों के बारे में एक विस्तारित रणनीति पर 26 जनवरी को चर्चा होगी।'
20 अगस्त 2014 को आईपीसी की धारा 144 (4) के तहत इस संगठन पर दिसंबर 2014 तक गोवा में प्रतिबंध लगा दिया गया था। ऐसा राज्य के दोनों जिलों के कलेक्टरों द्वारा जताए गए विरोध और पुलिस की प्रतिकूल रिपोर्ट के बाद किया गया था।
पुलिस को डर था कि अगर संगठन को संचालन की अनुमति दी जाती है, तो कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। मुतालिक ने कहा कि संगठन गोवा में इसके 'हिंदुत्व के एजेंडे' को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, 'पब संस्कृति और अन्य मुद्दों पर फैसला बाद में हो सकता है। पहले हमें गोवा में अपनी शाखा शुरु करनी है।'
श्रीराम सेना पर प्रतिबंध बढ़ाएगी गोवा सरकार
आपके विचार
पाठको की राय