बिलासपुर । तेलीपारा पुराने शंकर दाल मिल से लगे नाला रोड़ के पास खंडहर में एक अज्ञात नाबालिग की रस्सी से लटकी लाश मिली है घटना देर रात की बताई जा रही है वही यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में रोटरी मार्ग के पास पुराने खंडहर में एक नाबालिक बच्चे की रस्सी से लटकी लाश देखकर आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसपी सिटी उमेश कश्यप और टीआई शीतल सिदार, थाना स्टाफ और फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुच चुके है। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने सामान्य हैंगिंग का केस बताया है वही पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स रवाना किया गया है।
नशे का आदि था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक नशे का आदि था उसकी हालत देख पता भी चल रहा है कि वह अधिक मात्रा में नशा करता था इस मामले में पुलिस के बस इतना ही पता चला है कि मृतक 31 अगस्त से अपने घर से गायब था उसने किन कारणों से आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है इस बात की तस्दीक के लिए पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों की खोज खबर ले रही है।
खंडहर में मिली नाबालिग की रस्सी पर झूलती लाश
आपके विचार
पाठको की राय