बिलासपुर । सुर्खियों में रहने वाल थाने के निरीक्षण में एसपी दीपक झा ने चार घंटे बिता दिया एक एक कमरे से लेकर हर रिकार्ड पर नजर डाली थाने के एक एक स्टाफ से अकेले में चर्चा की । थाने का माहौल चेक किया वर्किंग स्टील देखी ,मामले मुकदमे की स्थिति परखी ।संवेदना कक्ष के साथ साथ महिला स्टाफ से भी कप्तान ने चर्चा की थाने की सुप्रीम कोर की गाइड लाइन भी है कि महिला प्रताडऩा के मामलों के लिए एक समिति होनी चाहिए इस दिशा में भी एसपी ने थानाप्रभारी को निर्देश दिए।लोगो की शिकायत पर तुरंत करने का निर्देश कप्तान ने दिया है,पुलिस के रिस्पांस टाइम को लेकर एसपी दीपक झा ने निर्देश दिए।सिविल थाने में कोई कार्यवाई तो कप्तान में नही की लेकिन इसका ये मतलब नही है कि बाकी थानेदार सुरक्षित है।
सिविल लाइन थाने में चार घंटे तक एसपी ने किया निरीक्षण
आपके विचार
पाठको की राय