मुंबई । बालीवुड के एक नामी परिवार और एक्टर होने के बावजूद रणधीर कपूर के लिए अपनी बेटियों की परवरिश करना आसान नहीं था। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, उन्होंने अपनी कठिनाइयों के बारे में बात की थी और बताया था कि आज एक्टर्स के लिए पैसे कमाना कितना आसान है, लेकिन उन दिनों यह कितना मुश्किल था।
वह कहते हैं- ‘मेरे पास मेरी बेटियों (करीना और करिश्मा) की ट्यूशन फीस देने, इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने और अपनी बीवी के खर्चे उठाने के लिए पूरे पैसे नहीं थे।’वह आगे कहते हैं- ‘आज कल एक्टर्स कितना सारा पैसा कमाते हैं। हम पैसे कमाने के लिए सच में बहुत मेहनत करते थे। मेरी बेटियों की ट्यूशन फीस, मेरे बिजली के बिल, पत्नी बबीता के खर्चे, मेरी स्कॉच और दूसरे बिल भरने के लिए एक्टिंग से कमाए पैसे काफी नहीं होते थे।’ उन्होंने कहा था, ‘आज के स्टार काफी काम को लेकर चुनिंदा हो गए हैं। वह साल में सिर्फ एक फिल्म करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे एंडोर्समेंट, इवेंट्स और अन्य तरीकों से भी कमाई करते हैं। हम साल में सिर्फ एक फिल्म नहीं कर सकते थे। अगर हम काम नहीं करते तो हमारे पास घर चलाने और अपने बिलों का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं होते।’
बता दें कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी बहनें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर एक दूसरे पर अपना प्यार बरसाने से कभी नहीं कतरातीं। दोनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक दूसरे को लेकर अपने प्यार का इजहार करती ही रहती हैं। कपूर सिस्टर्स की अपने माता-पिता, रणधीर कपूर और बबीता के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है।
'करिश्मा-करीना की ट्यूशन फीस देने के लिए भी नहीं थे पैसे'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय