मुंबई । बालीवुड एक्टर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की शूटिंग अब तुर्की में होगी। सलमान फिल्म की शूटिंग इस्तांबुल में करेंगे। उधर रोमानिया में रह रहीं उनकी अच्छी दोस्त यूलिया वंतूर भी वहां पहुंच गई हैं।
इससे पहले सलमान खान और कैटरीना कैफ ने ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग तुर्की में करीब चार लोकेशंस पर की थी। इंट्रोडक्टरी सीन इस्तांबुल के मेडेन टॉवर और अंताल्या के मार्डन पैलेस में शूट किया गया था जो यूरोप का सबसे महंगा लग्जरी होटल है।हाल ही में रूस में शूट कर रहे सलमान खान अपने फैंस के साथ बड़े प्यार और सहजता के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए थे। सलमान खान जब से रूस पहुंचे हैं, तबसे उनकी फैंस के साथ कई तस्वीरें वायरल हुई थी। खबरों के अुनसार, ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आने वाले है।हालांकि, इमरान खान ने हाल ही में कहा कि वह सलमान खान के साथ कोई मूवी नहीं कर रहे हैं।इमरान इस प्रोजेक्ट को डिस्क्लोज नहीं करना चाहते या सच में वो भाईजान के साथ कोई मूवी नहीं कर रहे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।यश राज फिल्म्स की एक्शन-थ्रिलर में सलमान और कैटरीना एक बार फिर जासूस एजेंट के रूप में नजर आएंगे।
‘टाइगर 3’ के सेट से हाल ही में कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें सलमान खान अलग ही लुक में नजर आ रहे थे।सलमान कुछ दिन पहले अपनी को-स्टार कैटरीना कैफ के साथ रूस गए थे।उन्हें ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। बता दें कि रुस के सेंट पीटर्सबर्ग में पांच दिन का शेड्यूल पूरा करने के बाद सलमान खान और उनकी पूरी टीम तुर्की में शूटिंग करेंगे।
सलमान की ‘टाइगर 3’ की शूटिंग अब तुर्की में होगी
आपके विचार
पाठको की राय