
बाराबंकी । जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो अवैध तस्कर के पास से 110 ग्राम अवैध स्मैक व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। थाना मसौली पुलिस द्वारा एक मार्फीन तस्कर मो. आसिफ उर्फ दुल्हा पुत्र हाफिज मुस्तफा निवासी रामपुर कटरा थाना सफदरगंज के पास से 50 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोटर साइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूछतांछ पर आरोपी मो. आसिफ ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल कुछ दिन पहले जिले के सरकारी अस्पताल से चुराया था और नम्बर प्लेट को सफेद रंग से पेंट कराकर घूम रहा था। ताकि कोई पहचान न सके। वहीं थाना सतरिख पुलिस ने जनपद मेरठ से मार्फीन लेने के लिये टिकरा आया हुआ था। तभी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछतांछ पर उसने अपना नाम अक्षय स्वामी पुत्र स्व. अरुण स्वामी निवासी नन्दन कुंज बेस्टर्न कचहरी रोड जनपद मेरठ का रहने वाला बताया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह मार्फीन खरीद कर मेरठ में ऊंचे दामों पर बेच दिया करता था। उससे मिलने वाले पैसो से मौज मस्ती करता था। पुलिस ने इन सभी स्मैक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।