
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई है। भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि महापंचायत के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या बता पाना असंभव है, लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। किसानों को महापंचायत तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। अगर वे हमें रोकेंगे तो हम बैरियर तोड़ देंगे।