मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण करा रही एक निजी कंपनी के आधार शिविर में घुसकर 8 वाहन आग के हवाले कर दिए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मोतीपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार ने रविवार को बताया कि मोतीपुर-सरैया मार्ग बनवा रही सड़क निर्माण कंपनी बीएससी ऐंड सीएनसी के सिंगौला स्थित शिविर पर 10-12 हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोला।
उन्होंने कंपनी के एक सुरक्षाकर्मी को कब्जे में लिया और वहां खड़े 8 वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद नक्सली फरार हो गए। फूंके गए वाहनों में चार मिलर मशीन, एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर, एक बॉलेरो कार और एक डोजर मशीन शामिल है। मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना की मुख्य वजह लेवी (जबरन पैसा वसूली) न देना बताई गई है। मामले की जांच की जा रही है और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
नक्सलियों ने शिविर में घुस 8 गाड़ी फूंके
आपके विचार
पाठको की राय