नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया. भाषण देने के बाद मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए लालकिले पर मौजूद स्कूली बच्चों से मुलाकात की. ये स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने लालकिले गए थे.
लालकिले से करीब एक घंटे लंबे भाषण के बाद जब मोदी भाषण देने वाली जगह से अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे, तभी मोदी अचानक नीले रंग के कपड़े पहने बच्चों की तरफ बढ़ने लगे. लालकिले पर आए स्कूली बच्चे नीले, हरे और संतरी रंग के कपड़े पहनकर तिरंगे का आकार में बैठते हैं. जिसे ऊपर से देखने पर तिंरगा का रूप लगता है. मोदी के अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ने से एनएसजी कमांडो मुस्तैद हो गए. एनएसजी कमांडो ने फौरन सावधानी बरतते हुए मोदी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना लिया. लालकिले पर आजादी की 68वीं वर्षगांठ पर करीब 10 हजार दर्शक मौजूद थे.
जब बच्चों से मिलने के लिए PM मोदी ने तोड़ा सुरक्षा घेरा
आपके विचार
पाठको की राय