दरभंगा । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बोधगया के होटल में जाने वाले मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पुत्र प्रवीण मांझी ने ये घिनौना काम किया है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात प्रवीण को होटल में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ देखे जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में घमासान मच गया है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों व जंगल राज वालों से महागठबंधन कर बिहार में अपराध को बढ़ावा दिया है। लालू व नीतीश की दोस्ती ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे की ऐसी हरकत के बाद भी प्रशासन खामोश है और मामले को दबाए जाने की कोशिश की जा रही है। दो दिन पहले होटल में हंगामे के बाद से पुलिस उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन विपक्ष मामले पर सरकार को लगातार घेरने की कोशिश में है। महिला पुलिसकर्मी एक बड़े पुलिस अधिकारी की बेटी बताई जाती है।
सेक्स स्केंडल में आया मांझी के बेटे का नाम, विपक्ष ने उठाई इस्तीफे की मांग
आपके विचार
पाठको की राय