अहमदाबाद : माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्यनारायण नडेला और गुयाना के राष्ट्रपति डोनाल्ड रविंद्रनाथ रामोतार उन 15 प्रवासी भारतीयों में शामिल हैं, जिन्हें प्रवासी भारतीय दिवस की समाप्ति के दिन शुक्रवार को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। गांधीनगर के महात्मा मंदिर में उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित करेंगे। माला मेहता, डॉ़ राजाराम संजय, कंवलजीत सिंह बख्शी, राजमल पारख, दुरईकन्नू करुणाकरन, इसप गुलाम पहद, शाह भरतकुमार जयंतीलाल, अशरफ पलारकुन्नूमल, महेंद्र नानजी मेहता, प्रोफेसर नाथूराम पुरी, डॉ़ लुल्ला कमलेश और डॉ़ नंदिनी टंडन को को भी सम्मानित किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर टिकट जारी
महात्मा गांधी के 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने के सौ साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को यहां सिक्के और डाक टिकट जारी किए गए। इन सिक्कों और डाक टिकटों पर किशोर मोहनदास करमचंद गांधी और उनके महात्मा गांधी के रूप में सामने आने की दो तस्वीरों को एक ही फ्रेम डालकर प्रकाशित किया गया है। गांधीजी दक्षिण अफ्रीका में 21 साल तक ठहरने के बाद 1915 में भारत लौटे थे।

सुषमा ने लाभप्रद संबंधों की पैरवी की
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीय समुदाय को सफल, समृद्ध और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली करार देते हुए उसके साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद साङोदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपकी मातृभूमि को विकसित करने और उसका पुराना गौरव बहाल करने के हमारे प्रयासों में प्रवासी भारतीय समुदाय के उद्यमियों, निवेशकों और पेशवरों आप सभी का स्वागत करते हैं। मैं वादा करती हूं कि यह पारस्परिक रूप से लाभप्रद और संतोषजनक साङीदारी होगी।
 
गुयाना को छह करोड़ डॉलर का कर्ज
भारत, गुयाना को एक सड़क परियोजना के निर्माण और यात्री सेवा सुविधा शुरू करने के लिए छह करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा उपलब्ध कराएगा, ताकि इस देश की परिवहन संबंधी समस्या को सुलझाने में मदद की जा सके।