नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को तारीखों का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग की बैठक हो सकती है। बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में चुनाव करवाए जा सकते हैं। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किए जाने की संभावना है।
चुनाव आयोग की आज की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग की बैठक हर मंगलवार और शुक्रवार को होती है तो शुक्रवार को पूरा आयोग बैठक करेगा। जाहिर है कि चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों और मतदाता सूचियों से जुड़े विषयों का जायजा लेगा। हालांकि, उन्होंने बैठक को हफ्ते में दो बार होने वाली सामान्य कवायद बताया।
सूत्रों ने कहा कि चुनाव का कार्यक्रम इस तरह बनाया जाएगा कि इसकी प्रक्रिया फरवरी के दूसरे सप्ताह में या ज्यादा से ज्यादा तीसरे हफ्ते में पूरी हो जाए और इसमें सीबीएसई की या अन्य वार्षिक परीक्षाएं बीच में नहीं आएं। सीबीएसई की परीक्षाएं इस साल दो मार्च से शुरू होंगी।
सूत्रों के अनुसार इस समय केवल दिल्ली में चुनाव होने हैं, इसलिए अर्धसैनिक बलों की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी। यहां निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ की करीब 100 कंपनियां पर्याप्त होंगी। हालांकि दिल्ली में पिछले कुछ सालों में अन्य राज्यों की तरह चुनाव में हिंसा का या बूथ पर कब्जा करने की घटनाओं का कोई इतिहास नहीं रहा है।