नई दिल्ली। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास भले ही दुनिया को आश्चर्यचकित करने वाला हो, लेकिन उनके टीम के साथी खिलाड़ियों का कहना है कि पिछले कुछ सप्ताह से धोनी अपने रिटायरमेंट को लेकर लगातार संकेत दे रहे थे।
धोनी के अचानक संन्यास की वजह पिछले कुछ समय से ड्रेसिंग रूम के बदलते माहौल को माना जा रहा है। अखबार के मुताबिक एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली और रवि शास्त्री के बीच बढ़ती नजदीकियों के बाद धोनी के रिटायरमेंट के संकेत मिलने लगे थे।
इस नए गठजोड़ से टीम के कोच डंकन फ्लेचर का प्रभाव भी कम पड़ने लगा था, जो कि धोनी के करीबी माने जाते हैं। रवि शास्त्री टीम के हर मामले में दखल देने लगे थे। गौरतलब है मंगलवार को मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने के ठीक आधे घंटे बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनसनीखेज अंदाज़ में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
दरअसल, धोनी का ये फैसला अपने आप में बेहद चौंकाने वाला रहा क्योंकि आमतौर पर बड़े खिलाड़ी पहले से ऐलान करके ही संन्यास लेते हैं। सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट में अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली होंगे।