मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रॉकस्टार रणबीर कपूर जल्द ही एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। खबर के अनुसार रणबीर के दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी इन दोनों की जोड़ी को साथ देखना चाहते हैं।
निदेशक अयान मुखर्जी एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिये अयान ने रणबीर और आलिया भट्ट का पहले ही चयन कर लिया है, लेकिन अब अयान इसी फिल्म के लिए एक और बड़ा धमाका करने की सोच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अयान अमिताभ बच्चन को एक बहुत ही खास भूमिका के लिए ऑफर करने वाले हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बिग बी और रणबीर भूतनाथ रिटनर्स में दिखाई दिए थे, लेकिन रणबीर ने इस फिल्म में कैमियो किया था। वहीं अयान के साथ रणबीर कपूर की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले अयान रणबीर को लेकर 'वेकअप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके है।