मुम्बई, जिंदगी का कौन सा पल आखिरी हो जाए, ये कोई नहीं जानता. एक हफ्ते पहले जिस एक्टर को लोगों ने टीवी पर देखा अब वह दुनिया को अलविदा कह चुका है. टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार (2 सिंतबर) को निधन हो गया है. वह 40 साल के थे. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. परिवार के इकलौते बेटे के अचानक दुनिया से चले जाने के बाद मां रीता शुक्ला (Rita Shukla) बेसुध हैं. गुरुवार शाम को कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ शुक्ला के शव का पोस्टमॉर्टम (Sidharth Shukla Post-mortem) किया गया, जिसके बाद आज (3 सितंबर) को उनका अंतिम संस्कार (Sidharth Shukla Final Rites) किया जाएगा.


11 बजे परिवारवालों को मिलेगी बॉडी
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनका अंतिम संस्कार (Sidharth Shukla funeral)  गुरुवार शाम तक कर दिया जाएगा. लेकिन पोस्टमार्टम में देरी और पुलिस जांच के बीच से संभव नहीं हो सका. गुरुवार को 4 घंटे तक उनके शव का पोस्टमार्टम चला. 5 डॉक्टरों की टीम ने एक्टर के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी हुई है. आज सुबह 11 बजे सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी उनके परिवारवालों को सौंप दी जाएगी.

अंतिम संस्कार से पहले ब्रह्माकुमारी में होगी पूजा-पाठ
शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर पहले जुहू स्थित ब्रह्माकुमारी ऑफिस जाएगा, वहां उनकी आत्मा की शांति के लिए कुछ पूजा-पाठ किया जाएगा. फिर वहां से उनकी डेड बॉडी घर ले जाई जाएगी. उनकी मां रीता शुक्ला ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साथ लम्बे समय से जुड़ी हुई हैं. यही कारण रहा कि पिछले कुछ समय से सिद्धार्थ शुक्ला का भी ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़ाव हो गया था.