मेलबर्न । टीकाकरण वाले खिलाड़ियों को जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कम पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। विक्टोरिया राज्य के खेल मंत्री मार्टिन पेक्युला ने कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने  कोविड-19 टीकाकरण कराया होगा उन्हें मेलबर्न के आसपास आने-जाने में कम पाबंदियों का सामना करना होगा। पेक्युला ने साथ ही कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि साल 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का सफल आयोजन मेलबर्न पार्क में 17-30 जनवरी तक होगा।
टेनिस आस्ट्रेलिया ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा दर्शकों के लिए पृथकवास की जरूरतों या टीकाकरण से जुड़े नियमों के बारे में कुछ नहीं कहा है। पेक्युला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीकाकरण करा चुके खिलाड़ियों को मेलबर्न के अधिक आजादी मिलेगी पेक्युला ने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि टीकाकरण नहीं होने पर आपको ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश की स्वीकृति मिलेगी या नहीं पर इतना तय है कि टीकाकरण नहीं कराने वाले खिलाड़ियों और टीकाकरण करा चुके खिलाड़ियों के लिए नियमों में काफी अंतर रहेगा। इसलिए खिलाड़ियों को टीकाकरण पर ध्यान देना चाहिये