तीन दिन से लापता एयर एशिया के विमान क्यूजेड-8501 का मलबा मंगलवार को इंडोनेशिया के जावा से लगे समुद्री इलाके में मिला। तीन शव भी समुद्र में तैरते मिले। अपुष्ट खबरों में इस इलाके में करीब 40 शव देखे जाने की बात कही जा रही है। खराब मौसम और ऊंची लहरों के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय बचाव एजेंसी के प्रमुख बामबांग सोलिस्तो ने मंगलवार देर रात कहा कि जावा के समुद्री इलाके में दो महिलाओं और एक पुरुष के शव मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समय बीतने के साथ लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं। इससे पहले मीडिया में इंडोनेशियाई नौसेना के हवाले से करीब 40 शव मिलने का दावा किया गया था।
बीते रविवार को इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जा रहा विमान दुर्घटना का शिकार कैसे हुआ इससे पर्दा उठना बाकी है। विमान में उस वक्त चालक दल के सदस्यों समेत 162 लोग मौजूद थे। इंडोनेशिया के हवाई परिवहन के कार्यवाहक महानिदेशक जोको मुर्जातमोदो ने कहा, जो मलबा मिला है वह एयर एशिया की फ्लाइट क्यूजेड-8501 का है। तलाशी के दौरान इंडोनेशिया की वायुसेना के एक गश्ती विमान ने यह मलबा देखा।