मुंबई: बॉलीवुड से लेकर फैंस तक सब तरफ सलमान खान शादी की बातें होती रहती हैं। मीडिया में थोड़ी देर पहले खबरें आई थी कि सलमान साल 2015 में शादी करने के लिए तैयार हो गए हैं।
अब सूत्रों से खबर मिली है कि सलमान का परिवार भी चाहता है कि इस साल उनके घर ऐसी दुल्हनियां जो दबंग खान का ख्याल रख सके। ख़बर के मुताबिक़ रोमानियन गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के व्यवहार से सलमान के परिवार के लोग काफी खुश हैं। यूलिया हाल ही में सलमान की बहन अर्पिता की शादी में शामिल हुई थी और दबंग खान के परिवार से मिली। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि सलमान के सिर पर जल्दी सेहरा सजेगा।
बता दें कि सलमान से लूलिया की मुलाक़ात डबलिन में हुई थी जब सलमान अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे।
2015 में इस लड़की से शादी करेंगे सलमान!
आपके विचार
पाठको की राय