मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज कल अपनी फिल्म ‘मैडमजी’ के निर्माण कार्य में लगी हुई हैं और उनका कहना है कि वह एक निर्माता के रूप में निर्णय लेने का आनंद ले रही हैं। अभिनेत्री (32) फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और दिल धड़कने दो’ में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरने जा रही हैं।
प्रियंका ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैडमजी एक काल्पनिक कहानी है। यह एक आइटम गर्ल की कहानी है जिसे राजनीति की दुनिया में आने को मजबूर कर दिया जाता है। मैडम जी महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। मैं एक निर्माता के रूप में कार्यालय जाने का और निर्णय लेने का आनंद ले रही हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सेट पर ऐसे बहुत सारे सहायक निर्देशकों से मिली हूं जिनके पास कुछ अच्छी पटकथाएं हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पाता। मेरे पास एक बड़ी बजट की फिल्म बनाने की क्षमता नहीं है। लेकिन मैं कुछ महान प्रतिभाओं के साथ छोटे बजट की फिल्मों का निर्माण करूंगी। मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम पर्पल पेबल पिक्चर्स है।’’
मैं एक निर्माता के रूप में निर्णय लेने का आनंद ले रही हूं: प्रियंका
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय