मेलबर्न :मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन लंच काल के खेल के बाद के खेल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को झटका देकर जोरदार वापसी की. पहले मोहम्मद शमी ने क्रिस रॉजर्स को पवेलियन लौटाया. इसके बाद आर अश्विन ने शेन वाटसन को एलबीडबल्यू आउट कराकर भारत को तीसरा सफलता दिलाई. चायकाल तक के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं.शॉन मार्श और स्टीवन स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं.

इससे पहले, पारी के दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जोरदार वापसी की. क्रिस रॉजर्स और शेन वाटसन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल मार्श की जगह जो बर्न्‍स और मिशेल स्टार्क की जगह रेयान हैरिस को शामिल किया गया है. हैरिस पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे और पूरी तरह फिट हैं, वहीं स्टार्क और मिशेल मार्श दोनों ही दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. टीम इंडिया के लिए मेलबर्न टेस्ट करो या मरो जैसा है, टीम को अगर सीरीज में वापसी करनी है तो उसे यह टेस्ट मैच जीतना ही होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत- मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे,  एम एस धोनी, आर अश्विन, उमेश यादव, केएल राहुल, ईशांत शर्मा,  मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया- क्रिस रॉजर्स, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, शॉन मार्श, जो बर्न्स, ब्रैड हैडिन, मिशेल जॉनसन, रेयान हैरिस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.