मुंबई । बिग बॉस 13 के दौरान शुरू हुई शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की दोस्ती आज भी कायम है। अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया जाता है।हाल ही में ये सुपरहिट जोड़ी बिग बॉस ओटीटी के सेट पर पहुंची थी।जहां दोनों ने बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की।इस बीच सिद्धार्थ ने अपनी दोस्त शहनाज के लिए कुछ ऐसा किया है, जिससे सिडनाज के फैन काफी खुश हो गए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्विटर पर एक यूजर के कमेंट के बाद शहनाज का बचाव कर साथ ही अपनी फीमेल फैंस से माफी भी मांगी है। 
एक यूजर ने शहनाज गिल को लेकर ट्वीट किया गया था कि शहनाज, सिद्धार्थ के बारे में गलत बयानबाजी को प्रोत्साहित करती हैं।इसपर सिद्धार्थ शुक्ला ने प्रतिक्रिया देकर लिखते हैं, प्लीज, आपको उस बेइज्जत करने की जरूरत नहीं है।यह उसकी गलती नहीं है।ये उसकी एफडी से कुछ लोग हैं। मेरी तरह वह खुद भी लोगों से यह सब बंद करने के लिए कह चुकी है। सभ्य बनते हैं, और इस जगह को और अच्छा बनाते हैं। जिससे हम एंजॉय कर सकें और एक-दूसरे से कुछ सीख सकें। वहीं एक यूजर ने सिद्धार्थ को टारगेट करते हुए लिखा, मुझे पता है कि सभी सेलिब्रिटी अपने फलने-फूलने के लिए फैन चाहते हैं, लेकिन किसी विशेष वर्ग के प्रति हमेशा चुनिंदा रूप से अंधा होना सही नहीं है। अगर आप अपने फैंस के लिए स्टैंड लेते हैं,तब ट्रोलिंग और मॉर्फिंग की सभी सीमाओं को पार करने पर उनके खिलाफ खड़े होने का साहस रखें। इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा, ठीक है, पहले जांचें कि मेरे पास है या नहीं। स्पष्ट रूप से मैं चुनिंदा अंधा नहीं हूं और कृपया मुझे मत सिखाएं। अपने दोस्तों को सिखाएं, धन्यवाद।