ग्रेटर नोएडा: आगरा और ग्रेटर नोएडा को  जोड़ने वाले यमुना एक्‍सप्रेस वे पर कल अजीब सी घटना घटी. एक्‍सप्रेस वे पर एक के बाद एक करके 30 से 35 गाडि़यां एक दूसरे से टकरा गयी.  जिसने अबतक की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना का रूप ले लिया है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
 
बताया जाता है कि घने कोहरे की वजह से विजीबिलीटी 3 से 50 मीटर की थी जिस वजह से  एक के बाद एक करके गाडि़यां एक दूसरे से भिड़ गयी. घटना यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल के पास हुई. सूत्रों के अनुसार घटना उस वक्‍त हुई जब एक ट्रक को  कुछ पुलिस वालों ने मिलकर उगाही करने  के लिए खड़ा किया था. साफ ना दिख पाने के कारण पीछे से आ रहे कई वाहन एक दूसरे से टकराते चले गए. घटना में घायल हुए लोगों को ग्रेटर नोएडा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.
 
टक्कर में क्षति‍ग्रस्‍त वाहनों के मलबे को आज सुबह तक हटाने का काम किया जा रहा था. मलबे एक  किलोमीटर तक फैले हुए थे. टक्‍कर में दो टूरिस्‍ट बसें शामिल थीं.    
 
इससे पहले भी यमुना एक्‍सप्रेसवे पर पिछले साल 16 दिसंबर को मथुरा क्षेत्र में करीब 20 गाडि़यां एक दूसरे से टकरायी थीं. घटना में एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी थी और 30 लोग घायल हो गए थे. इस तरह के हादसे का कारण घने कोहरे के साथ-साथ गाडियों की तेज रफ्तार भी रही जिससे चालक समय रहते गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सके.