शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'हैपी न्यू इयर' के ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, लेकिन ट्रेलर लॉन्च करने से पहले इसका मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। इसे फैन्स ऑनलाइन देखकर खूब इंजॉय कर रहे हैं।
फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी भी हैं। यह दीवाली पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने एक यूनीक आइडिया भी निकाला है। फिल्म की पूरी टीम यूके और यूएस जैसे देशों में जाकर शोज़ परफॉर्म करेगी। यह पूरा डांस ट्रूप होगा। इसमें फराह भी पूरी टीम के साथ जाएंगी। अगले महीने यह ट्रूप रवाना हो सकता है।

शाहरुख और दीपिका की जोड़ी इससे पहले 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'ओम शांति ओम' में भी नजर आ चुकी है। दोनों ही फिल्मों ने काफी अच्छा बिजनस किया था। अब देखते हैं, ये फिर से अपने फैंस के दिलों पर कितना राज कर पाते हैं!