स्वतंत्रता दिवस या इसके आसपास फिल्म रिलीज करने का क्रेज फिल्ममेकर्स में अच्छा खासा है। फिल्म रिलीज करने के साथ ही इस दौरान पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च भी किए जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर:
इस स्वतंत्रता दिवस पर अजय देवगन स्टारर 'सिंघम रिटर्न्स' आ रही हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में करीना कपूर भी हैं। देश में करप्शन और गलत चीजों के विरुद्ध आवाज उठाने वाली इस मूवी को स्वतंत्रता दिवस पर ही रिलीज करने के लिए हर कोशिश की गई। इसकी रिलीज के लिए इससे अच्छा मौका और हो भी नहीं सकता था। इस स्पेशल दिन पर अजय के फैंस भी उनकी इस मूवी के लिए क्रेजी हैं।
अजय ने इस बारे में कहा भी कि सिंघम में उठाया गया ब्लैक मनी का इशू करंट इशू है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर ही रिलीज डिजर्व करती है। इससे इसका असर कुछ खास ही हो।
इसके बाद 22 अगस्त को रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' रिलीज हो रही है।
ट्रेलर, पोस्टर भी लॉन्च हो रहे
शाहरुख खान की फिल्म 'हैपी न्यू इयर' रिलीज तो दीवाली पर होगी, लेकिन शाहरुख ने पहले से ही जी तोड़ कोशिश कर ली थी कि इसका ट्रेलर 15 अगस्त को ही थिएटर में लॉन्च हो। हालांकि, एक दिन पहले रात में यह यू ट्यूब पर भी अवेलेबल था, लेकिन थियेटर में 15 को ही आएगा। ट्रेलर अजय की फिल्म में 'सिंघर्म रिटर्न्स' के साथ दिखाया जाएगा। वहीं, 'हैपी न्यू इयर' का मोशन पोस्टर 14 को ही लॉन्च कर दिया गया है। इसी दिन शाहरुख का क्लैश आमिर खान से भी होना था, क्योंकि आमिर अपनी फिल्म 'पीके' का दूसरा पोस्टर इसी दिन लाना चाह रहे थे, लेकिन अब वह इस क्लैश से बचने के लिए इसे 20 अगस्त को ला रहे हैं। सुना है कि आमिर का इसके लॉन्च पर बड़ा इवेंट भी आयोजित करने का प्लान है।
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सिंपल तौर पर देखें, तो यह स्मार्ट मार्केटिंग मूव है। हर कोई अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बेस्ट कोशिश करता है। इसमें कोई कॉन्सपिरेसी थ्योरी नहीं है। नैशनल हॉलिडे पर आने पर सभी को ज्यादा ऑडियंस मिलती हैं। लोगों की छुट्टी होती है, तो उनके पास फिल्म या सर्फिंग जैसी चीजों के ज्यादा समय होता है।
बात अगले साल की
स्वतंत्रता दिवस का क्रेज अगले साल भी बरकरार रहेगा। 2015 में शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' रिलीज करने का प्लान है। इस फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट 14 अगस्त तय की गई है। भले ही खुद शाहरुख के एक नहीं, हजारों फैंस हों, लेकिन शाहरुख खुद इस फिल्म में एक फैन के रूप में नजर आएंगे। शाहरुख ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। फेमस स्पेशल इफेक्ट्स मेकअप एक्सपर्ट ग्रेग कैनॉम ने एसआरके के लुक पर काम किया। ग्रेग तीन बार ऑस्कर जीत चुके हैं।
दूसरे नैशनल हॉलिडेज़ का भी क्रेज़
स्वतंत्रता दिवस का क्रेज तो है ही, लेकिन दूसरे नैशनल हॉलिडेज़ का क्रेज़ भी बॉलिवुड में अच्छा खासा है। गणतंत्र दिवस और 2 अक्टूबर पर भी फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में रिलीज करना चाहते हैं। इसी 2 अक्टूबर को दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक, रितिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर 'बैंग बैंग' और दूसरी, शाहिद कूपर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'हैदर' है।
स्वतंत्रता दिवस के लिए बॉलिवुड भी क्रेज़ी!
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय