नई दिल्ली  भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि उनका ध्यान अगले साल होने वाले विश्व कप पर की तैयारियों पर है। मिताली ने कहा कि विश्व कप को देखते हुए अगले माह ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही सीमित ओवरों की सीरीज अहम रहेगी। कप्तान के अनुसार इस दौरे से उनकी टीम को अच्छा अनुभव मिलेगा। भारतीय टीम तीन एकदिवसीय, एक दिन-रात्रि टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला के लिए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। यह भारतीय महिला टीम का पहला दिन-रात्रि टेस्ट होगा। टीम के कोच पवार ने कहा कि हम अभी विश्व कप की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के बारे में बात करें तो हमें अपने एकदिवसीय प्रारूप के आत्मविश्वास को टेस्ट मैच में अमल में जाना होगा। इसके लिए हमें अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम सभी प्रारूपों में अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। हम यह समझाने की कोशिश करते हैं कि हमें हर प्रारूप को कैसे अपनाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया का दौरा एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगा। इसका पहला मैच 19 सितंबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद 22 और 24 सितंबर को जंक्शन ओवल में दूसरा और तीसरा मैच होगा। 
वहीं महिलाओं के 50 ओवर प्रारूप का विश्व कप अगले साल मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड में होना प्रस्तावित है। मिताली ने कहा कि हम उन क्षेत्रों को जानते हैं जिनमें हमें सुधार करने की आवश्यकता है और हमने बेंगलुरु में अभ्यास शिविर के दौरान ऐसी सभी पहलुओं पर काम किया है। ऑस्ट्रेलिया में जो भी परिणाम हों, हमारे पास विश्व कप के लिए अभी भी कुछ महीने हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, हमें विश्व कप से पहले टीम संयोजन के बारे में भी अंदाजा हो जाएगा। इसलिए विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया एक अच्छा दौरा साबित होगा।