मुंबई । पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ दो सितंबर से शुरू होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जाना चाहिये। भारत को तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजों की असफलता के कारण करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भी कप्तान विराट कोहली पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को शामिल करने के पक्ष में है। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर के अनुसार हमें अपने बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत करने की जरूरत है जो हनुमा विहारी की जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल करके किया जा सकता है। साथ ही हमें एक गेंदबाज को बाहर कर छह बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहिए। इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी छह बल्लेबाजों के साथ उतरने की बात कही थी। वेंगसरकर का मानना है कि सूर्यकुमार में वह प्रतिभा और जज्बा मौजूद है जो अगले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिये अंतर पैदा कर सकता है। खेल कौशल के मामले में सूर्यकुमार इस समय के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ विकल्प रहेंगे। वह पिछले कुछ समय से टीम के साथ है। इसलिए उन्हें तत्काल टीम में जगह दी जानी चाहिये।
सूर्यकुमार को टीम में शामिल करें : वेंगसरकर
आपके विचार
पाठको की राय