नई दिल्ली : भाजपा ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के खिलाफ अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘चिटफंड मंत्री’ बताया।

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ हाल में असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किए जाने को सारदा और बर्धमान विस्फोट मामले में जांच के संबंध में तृणमूल के गुस्से की अभिव्यक्ति करार देते हुए भाजपा प्रवक्ता और पश्चिम बंगाल में पार्टी मामलों के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘बाधा सारदा घोटाले में तृणमूल की साजिश का स्थान नहीं ले सकते हैं।’ सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा नेतृत्व के खिलाफ असंयमित भाषा का इस्तेमाल करने में स्पष्ट रूप से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और उनके नेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है।

सिंह ने इसी संदर्भ में कहा, ‘निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री को विजेताओं के स्थान से हटाया नहीं जा सकता लेकिन उसके राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने निश्चित तौर पर अपने साथियों को पीछे छोड़ दिया है।’