नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को दिन में तारे दिखा दिए है। कठोर कार्रवाई के कारण कई बड़े आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है। इतना ही नहीं कई आतंकियों को जिंदा दबोच कर सुरक्षा बलों ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि रोज आतंकियों को मार कर मोदी सरकार जश्न मना रही है। पीडीपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यहां पुलिस, पीडीपी की युवा ईकाई की मीटिंग अनंतनाग में नहीं होने दे रही। महबूबा ने आरोप लगाया कि पुलिस यूथ विंग के सदस्यों से झगड़ा कर रही है। महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार सभी कश्मीरियों की ब्रांडिंग हिंसा करने वाले शैतान के रूप में कर रही है।
ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि मुफ्ती साहब की मजार के पास लगे दरवाजों को ब्लॉक कर कंटीली तारों से घेर दिया गया। क्या जम्मू कश्मीर पुलिस यह बता सकती है कि इन लोगों से वहां क्यों झगड़ा कर रही है? 'महबूबा ने कहा कि पीडीपी यूथ विंग को बैठक ना करने देना भारत सरकार की रणनीति का हिस्सा है। वहां यह नहीं चाहती है कि कश्मीरी युवा राजनीति में हिस्सा लें। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि 'हर रोज हो रहे एनकाउंटर में आतंकवादी मारे जा रहे हैं और यह केंद्र सरकार के लिए जश्न का जरिया बन गया है। लेकिन पीडीपी हिंसा में विश्वास नहीं रखती है।'